अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सदन सत्र: केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग-नीट और अग्निपथ पर संसद में विवाद की संभावना; विपक्ष धरना करेगा

Indian Parliament session,NEET,Agni Path controversy,Indian government response to opposition allegations central agencies misuse,Debate on NEET,

 सदन सत्र: केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग-नीट और अग्निपथ पर संसद में विवाद की संभावना; विपक्ष धरना करेगा

संसद के दोनों सदनों में विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण.   पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस करने में कठिनाई है। वर्तमान सत्र में सिर्फ तीन कार्यदिवस बचे हैं। नीट मामले पर चर्चा से पहले विपक्ष प्रस्ताव पर चर्चा होगी



दिन की छुट्टी के बाद सोमवार से शुरू होने वाले लोकसभा.  सत्र में फिर से संघर्ष की उम्मीद है। विपक्ष सरकार को केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, नीट और.   अग्निपथ जैसे मुद्दों पर घेरेगा। केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मुद्दे पर सोमवार को विपक्ष ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. दूसरी ओर, सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह.   विपक्ष की नीट में अनियमितता पर पहले चर्चा कराने की मांग.  नहीं मानेगी।

गौरतलब है कि पहले सत्र में शपथ ग्रहण के साथ ही सरकार और विपक्ष के बीच तकरार शुरू हो गई थी। शपथ ग्रहण पूरा होते ही सरकार और विपक्ष के बीच संविधान बचाओ बनाम आपातकाल की जंग शुरू हो गई। लोकसभा में आसन की ओर से आपातकाल के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव और राष्ट्रपति के अभिभाषण में आपातकाल की तीखी आलोचना से दोनों पक्ष आमने सामने आए। शुक्रवार को राज्यसभा में तकरार इतनी ज्यादा बढ़ गई कि विपक्ष ने दिन भर कार्यवाही का बहिष्कार किया।

दोनों पक्ष बनाएंगे रणनीति
सोमवार को कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी इंडिया ब्लॉक में शामिल दल और सरकार अलग-अलग बैठक करेंगे। इसी बैठक में विपक्ष तय करेगा कि वह सरकार का धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को स्वीकार करे या फिर नीट मामले में पहले चर्चा की मांग पर अड़ा रहे। हालांकि इस मामले में सरकार का रुख स्पष्ट है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि वह धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले किसी विषय पर चर्चा की मांग स्वीकार नहीं करेगी।

डिप्टी स्पीकर के लिए दो-दो हाथ की तैयारी में विपक्ष 
नई दिल्ली (हिमांशु मिश्र)। विपक्षी गठबंधन में शामिल दल लोकसभा स्पीकर पद के बाद अब डिप्टी स्पीकर के पद के लिए मोदी सरकार से दो-दो हाथ करने की तैयारी में हैं। स्पीकर पद के चुनाव में हालांकि अंतिम समय में विपक्ष ने मत विभाजन की मांग से दूरी बना ली थी, मगर इस पद के लिए उसकी तैयारी मत विभाजन की मांग कर शक्ति परीक्षण कराने की है। चुनाव लड़ने पर कांग्रेस, सपा और टीएमसी में सहमति बन चुकी है।

बजट सत्र जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में होगा। इसी सत्र में डिप्टी स्पीकर का नाम तय किया जाएगा। टीएमसी सूत्रों के मुताबिक पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी ने इस पद के लिए फैजाबाद (अयोध्या) के सांसद अवधेश प्रसाद को उम्मीदवार बनाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इससे इंडिया ब्लॉक न सिर्फ दलित बिरादरी को बेहतर संदेश देगा, बल्कि भाजपा को भी असमंजस में डालने में कामयाब रहेगा। दरअसल दलित बिरादरी के प्रसाद की जीत की पूरे देश में चर्चा हुई थी।


Post a Comment