अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

हिमाचल के ज्वाली में गाय ने एक साथ 3 बछड़ों को दिया जन्म, लोग हैरान।

 चैन सिंह ने कहा है कि हमारे गांव में गाय ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. 

नूरपुर. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के विधानसभा ज्वाली उपमंडल में एक अजब गजब मामला सामने आय़ा है. यहां पर पंचायत पनालथ के गांव मनारा के वार्ड-2 में एक गाय ने तीन बछड़ों को एक साथ जन्म दिया, जो कि काफी दुलर्भ माना जाता है. अब गाय और बछड़े स्वस्थ हैं.

दरअसल, नवीन कुमार ने अपने घर पर गाय पाल रखी है. उनकी गाय गर्भवती थी. इस दौरान प्रसव दौरान 3 बछड़ों को जन्म दिया. देखते ही देखते यह खबर हवा की तरह आस पड़ोस में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग यहां गाय और बछड़ों को देखने पहुंच रह हैं. घर वालों का कहना था कि उन्होंने केवल समाचारों में ही पढ़ा था, लेकिन अब उनकी गाय ने भी तीन बच्चों को जन्म दिया है.

चैन सिंह ने कहा है कि हमारे गांव में गाय ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. उन्होंने पनालथ पशु औषधालय देहरी के फार्मासिस्ट सुनील धीमान को सूचना दी थी. सूचना प्राप्त होते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गोमाता का सफल प्रसव करवाया गया. उन्होंने कहा कि जब भी वह फार्मासिस्ट सुनील धीमान को बुलाते हैं. दिन हो या रात हो वो अपना फर्ज बखूबी निभाते हैं.


Post a Comment