मंडी, 7 नवम्बर। विद्युत उप-विभाग मण्डल-2 मंडी के सहायक अभियन्ता ई. सुनील शर्मा ने बताया कि विद्युत अनुभाग रंधाड़ा, तल्याहड़ तथा कोठीगेहरी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्र लोहारड़ा, गजनोहा, बनायेट तंत्गालू, तांदी, पतरौन्न, सिरम, चेहर, बठाहन, रखेर, खीलगालू, कोठीगेहरी, तल्याहड, देवधार, नानावा, गद्दल, पध्यिूण, जोला, कलग के आस पास के क्षेत्रों में 8 नवम्बर सुबह 10ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर को 33 केवी उच्च ताप लाइन का डबल पोल स्ट्रक्चर जो भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था उसकी जगह नया डबल पोल स्ट्रक्चर लगाया जाएगा तथा 33 केवी विद्युत उपकेंद्र साईंगलू की आवश्यक का कार्य किया जाएगा। बारिश होने पर यह काम अगले दिन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News
ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।