अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

रामपुर में नाबालिग से दुष्कर्म,प्रसव के बाद उपचार के दौरान नाबालिग ने तोड़ा दम।

police,Pocso act,IGMC,FIR


 जिला शिमला के पुलिस थाना रामपुर में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।  दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग ने उपचार के दौरान  आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।

पुलिस  से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रामपुर में नाबालिग के पिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि उनकी तीन बेटियां है, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है, तीसरी बेटी अभी नाबालिग है।  बीते दिनों तीसरी बेटी के पेट में अचानक दर्द हुआ और परिजनों ने उसे खनेरी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसका अल्ट्रासाउंड कराने को कहा। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद पता चला कि उनकी बेटी 7 महीने की गर्भवती है। डॉक्टर ने जब इसकी जानकारी पिता को दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। नाबालिग के परिजनों ने उससे इस संबंध में काफी पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ भी नहीं बताया। वहीं बीती 7 जनवरी को उनकी बहू और उनका बेटा नाबालिग को दर्द होने पर अस्पताल ले गए, जहां उसने नवजात को जन्म  दिया। किशोरी की बिगड़ती हालत को देखते हुए खनेरी अस्पताल के डॉक्टर ने उसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया। आईजीएमसी में उपचार के दौरान नाबालिग की मौत हो गई। वहीं पुलिस थाना रामपुर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना रामपुर में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग की आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी।


Post a Comment