अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पुलिस ने दो अलग -अलग स्थानों पर तीन युवकों को चरस के साथ किया गिरफ़्तार।

Kullu police,sukhu,Sp,

 


पुलिस ने बुधवार को  को दो अलग-अलग जगहों से तीन  नशा तस्करों को काबू किया है। पहले मामले में 

 पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने छनेत सड़क लिंक रोड़ भ्रैण समीप छरोड़ नाला में नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटर न0 HP14 D-7797 को चैकिंग के लिए रोका, तो स्कूटर पर सवार अंकुश (20 वर्ष) पुत्र भगत राम निवासी सिहारडी मुस्लमाना डाकघर धर्मपूर तहसील कसौली जिला सोलन तथा दिव्य (19 वर्ष) पुत्र नरोतम चौहान निवासी गुठाहं डाकघर सलोगड़ा तहसील व जिला सोलन के कब्ज़ा से 145 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।  


दूसरे मामले में पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने नगर पतलीकुहल सड़क समीप बनौण मोड़ में गश्त के दौरान अजय भारती (21 वर्ष) पुत्र  सेस राम निवासी गांव बरनोट डाकघर अरछंडी तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से 154 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की है । उपरोक्त आरोपी अजय भारती के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है। 

Post a Comment