अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी में बाल विकास परियोजना कार्यालय के तत्वावधान में गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994 विषय पर जागरूकता शिविर आयोजित।

Icds HP,kullu, Manali,kullu Manali,Great Himalayan National park,

  

डी.पी. रावत।

आनी,24 जनवरी।



"बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना आनी के अंतर्गत भी 22 जनवरी को आंगनबाड़ी स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में 24 जनवरी को बाल विकास योजना आनी के कार्यालय सभागार में आनी वृत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय महिलाओं को गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994(PCPNDT Act) की जानकारी प्रदान करने की उद्देश्य से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वृत पर्यवेक्षक मीना राम द्वारा महिलाओं को PCPNDT एक्ट के बारे में बहुत ही विस्तृत एवं सूक्ष्म जानकारी उपलब्ध करवाई गई तथा सभी उपस्थित प्रतिभागियों से इस जानकारी को अपने आसपास के क्षेत्र में लोगों को प्रदान करने का अनुरोध किया। 



इसके अतिरिक्त आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बाल विकास परियोजना आनी के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रो के छोटे-छोटे बच्चों एवं स्थानीय बालिकाओं ने बहुत ही सुंदर संस्कृतिक प्रस्तुतियों से सब का मन मोह लिया तथा लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सुंदर संदेश दिया।


Post a Comment