Breaking News

10/recent/ticker-posts

शरारती तत्वों ने टिप्पर में लगाई आग।


लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
अखण्ड भारत दर्पण।
18 मार्च।
रामपुर बुशहर उपमंडल के अधीनस्थ शिंगला पंचायत के देवटन गांव में 18 मार्च को H P 92 1585 टिपर को लगभग सुबह 3:30 सुबह बजे कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी । यह टिपर आर्मी कैम्प देवटन में खड़ा था। टिपर के मालिक देवराज सपुत्र स्व श्री रोशन लाल गांव देवटन का स्थायी निवासी है। देवराज को इस बारे में सुबह 4 बजे आर्मी वालों ने सूचना दी। देवराज जब मौके पर पहुँचे तो उनके टिपर में भयानक आग लग हुई थी।देवराज ने तुंरत पुलिस थाना व अग्निशमन विभाग रामपुर को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस के जवान और अग्निशमन के कर्मचारी तुरन्त मौके पर पहुचे और आग के ऊपर काबू पाया गया।


स्थानीय पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू कर दी है।रामपुर बुशहर, ब्रो,जगातखना क्षेत्र में इस प्रकार की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है।गाड़ियां,टायर,बैटरी और तेल चोरी होना तो आम बात है।

Post a Comment

0 Comments