अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

ट्रिनिटी कॉलेज जालंधर द्वारा हमसफर यूथ क्लब एनजीओ के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : ट्रिनिटी कॉलेज जालंधर द्वारा हमसफर यूथ क्लब एनजीओ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एम़ओयू़) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सहभागिता के प्रति आने वाले समय में कॉलेज की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होंगे। इस हस्ताक्षर समारोह में ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक रेव. फादर पीटर कवुमपुरम, हमसफर यूथ क्लब के अध्यक्ष रोहित भाटिया व हमसफर रैड रिबन यूथ क्लब के डायरैकटर पूनम भाटिया तथा एसोसिएट एनसीसी अफसर लैफ्टिनेंट नवोदिता बम्मी उपस्थित थे। 
यह साझेदारी ट्रिनिटी कॉलेज जालंधर की समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डालने की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। कॉलेज हमसफर यूथ क्लब के साथ पहले ही 04 गतिविधियां सफलतापूर्वक पूरी कर चुका है और भविष्य में और अधिक परियोजनाओं पर सहयोग करने के लिए तत्पर है। रेव. फादर पीटर कवुमपुरम, निदेशक, ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, रेव. फादर बिनू जोसेफ, सहायक निदेशक ट्रिनिटी कॉलेज जालंधर के और प्रिंसीपल डॉ. अजय प्रशार ने इस पहल के लिए अपना समर्थन और प्रोत्साहन व्यक्त किया। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह ट्रिनिटी कॉलेज जालंधर और हमसफर यूथ क्लब के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और हम साथ मिलकर बड़ी सफलताएं हासिल करने के लिए तईयार हैं।

Post a Comment