अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सैंज के कनौन मार्ग पर सड़क दुरुस्त, फिर भी सरकारी बस सेवा ठप

SainjValley,KanonRoad,BusService,PublicTransport,HimachalNews,KulluNews,Banjar,RuralIssues,StudentProblems,PublicDemand,TransportDepartment,

 परसराम भारती संवाददाता 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

सबहेड:

पांच महीने बाद भी नहीं बहाली; स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को परेशानी, आंदोलन की चेतावनी


बंजार (सैंज)।

जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में आपदा के पांच महीने बाद भी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं। दूरदराज क्षेत्रों में सरकारी बस सेवाएं अब तक बहाल नहीं हो सकी हैं। सैंज घाटी के कनौन क्षेत्र में सड़क की स्थिति दुरुस्त होने के बावजूद परिवहन विभाग की ओर से बस न भेजे जाने से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



कनौन क्षेत्र में पिछले कई महीनों से सरकारी बस सेवा पूरी तरह बंद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क ठीक होने के बाद भी बस न चलना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। इसका सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। बच्चों को रोजाना कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ रहा है या महंगे निजी वाहनों का सहारा लेना मजबूरी बन गया है। खराब मौसम और ठंड के कारण कई बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं।



ग्रामीणों के अनुसार सरकारी बस इस क्षेत्र के लिए जीवनरेखा है। बस सेवा बंद रहने से न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि बुजुर्गों, कामकाजी लोगों और मरीजों को अस्पताल, बाजार और सरकारी दफ्तरों तक पहुंचने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।



सेवार्थ युवा जागृति मंडल कनौन के प्रधान कुंदन लाल और सचिव खेम राज सहित प्रशांत, भीम देव, श्याम लाल, विजय प्रेम और रोशन ने बताया कि इस समस्या को लेकर परिवहन विभाग और डिपो प्रबंधन को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही कनौन क्षेत्र में सरकारी बस सेवा बहाल नहीं की गई, तो वे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समक्ष आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से बस सेवा बहाल करने की मांग की है, ताकि बच्चों की पढ़ाई और आम जनजीवन फिर से सामान्य हो सके।

Post a Comment