अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कुल्लू–मंडी के युवाओं के लिए यूएई में रोजगार, 18 दिसंबर को साक्षात्कार

OverseasEmployment,UAEJobs,JobOpportunity,EmploymentNews,HimachalJobs,KulluNews,MandiNews,DeliveryRiderJobs,WarehouseHelper,YouthEmployment,

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 


विदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू विनोद कुमार ने जानकारी दी कि श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नून फूड एलएलसी (किराना व खाद्य वितरण) के लिए डिलीवरी राइडर्स तथा वेयरहाउस हेल्पर/मददगार पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। यह भर्ती जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा की जा रही है।



इन पदों के लिए जिला मंडी और जिला कुल्लू के आवेदकों के साक्षात्कार 18 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को सुबह 10 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी (खलियार) में आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को वैध पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रिज्यूमे, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के साथ-साथ नए इच्छुक उम्मीदवार भी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।


डिलीवरी राइडर पद के लिए मासिक वेतन 2500 दिरहम के साथ कमीशन और टिप्स दिए जाएंगे, जिससे कुल आय लगभग 70 हजार से 1 लाख रुपये तक हो सकती है। इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास तथा बेसिक इंग्लिश का ज्ञान आवश्यक है। आयु सीमा 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के चेहरे और गर्दन पर टैटू नहीं होना चाहिए तथा रंग-अंधता स्वीकार्य नहीं होगी।


वेयरहाउस हेल्पर/मददगार पद के लिए मासिक वेतन 1400 दिरहम के साथ आवास और यातायात सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसकी अनुमानित आय लगभग 33,500 रुपये प्रतिमाह होगी। इस पद के लिए ड्यूटी समय 12 घंटे निर्धारित है।


जिला रोजगार अधिकारी ने अधिक से अधिक योग्य युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

Post a Comment