डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
आनी उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (GSSS) कुंगश के मेधावी छात्र हेपेंद्र ठाकुर, सुपुत्र शिवराम, कक्षा जमा दो, का पी.आर.डी. (पूर्व गणतंत्र दिवस) परेड के माध्यम से राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड–2026 के लिए चयन हुआ है। यह परेड आगामी वर्ष शिमला में आयोजित की जाएगी।
हेपेंद्र ठाकुर का यह चयन न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र एवं जिला कुल्लू के लिए गर्व, हर्ष और उल्लास का विषय है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि छात्र की कड़ी मेहनत, अनुशासन तथा निरंतर अभ्यास का प्रतिफल मानी जा रही है।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार इस सफलता का श्रेय छात्र के साथ-साथ उन्हें निरंतर मार्गदर्शन एवं प्रेरणा देने वाले अध्यापकगण को भी जाता है। विशेष रूप से कार्यक्रम अधिकारी (एनएसएस) डालमिया ठाकुर तथा कार्यक्रम अधिकारी (महिला) बीपा वर्मा के योगदान को सराहनीय बताया गया है।
विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों ने हेपेंद्र ठाकुर की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

