डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
आनी के राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम में जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार द्वारा अपने स्वर्गीय पिता हंसराज परमार की पुण्य तिथि के अवसर पर एक प्रेरणादायी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन मानवीय सेवा, सामाजिक जिम्मेदारी एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश लेकर सामने आया, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
रक्तदान शिविर में आईजीएमसी शिमला की विशेषज्ञ टीम ने भाग लिया। शिविर के दौरान रक्तदाताओं की आवश्यक स्वास्थ्य जांच के उपरांत सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक के लिए कुल 103 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
आईजीएमसी से पहुंचे डॉ. सुधीर ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे अनेक गंभीर रोगियों एवं दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाई जा सकती है। शिविर को सफल बनाने में आईजीएमसी शिमला के सीनियर टेक्नीशियन राजन भीमटा सहित रूपलाल शर्मा, रेणु प्रिया, दिवाकर और गोवर्धन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि इस दौरान 15 लोगों ने मरणोपरांत अंगदान करने का भी संकल्प लिया। यह पहल समाज में अंगदान के प्रति बढ़ती जागरूकता और सकारात्मक सोच को दर्शाती है।
इस अवसर पर जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता हंसराज परमार समाजसेवा को सर्वोपरि मानते थे और उनकी स्मृति में रक्तदान एवं अंगदान जैसे आयोजनों के माध्यम से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं, आईजीएमसी शिमला की टीम तथा आयोजन से जुड़े स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।

