प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) चरण-4 के तहत हिमाचल प्रदेश में लगभग 2,000 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों के मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद दी।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि बैठक में पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली सड़कों पर विस्तार से चर्चा की गई। हिमाचल को इस चरण में 2,000 किलोमीटर नई सड़कों की स्वीकृति मिलने जा रही है। इन सड़कों के निर्माण से प्रदेश के दुर्गम और दूर-दराज के इलाकों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि सड़क निर्माण में फुल डेप्थ रिक्लेमेशन जैसी नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे सड़कें अधिक टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण बनेंगी।
इस योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़कों से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा, बल्कि जनजातीय और पिछड़े इलाकों के लोगों को भी मुख्य सड़कों से जोड़ने में मदद मिलेगी।
1 Comments
बहुत अच्छे जी
ReplyDelete