कुल्लू दशहरा मेले के दौरान प्रशासन की चूक और मारपीट की घटना ने स्थानीय पटवार संघ और कानूनगो में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। जिला कानूनगो और पटवार संघ का आरोप है कि भृगु ऋषि के हारीयानों द्वारा तहसीलदार कुल्लू, उनके साथ ड्यूटी कर रहे पांच पटवारी और एक दैनिक भोगी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई, और उन्हें रघुनाथ शिविर से भृगु ऋषि के शिविर तक ले जाकर यातनाएं दी गई।
घटना 12:30 बजे हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और CCTV फुटेज भी मौजूद हैं। इसके बावजूद FIR अगले दिन सुबह लगभग 5 बजे दर्ज की गई। संघ के अनुसार, अब तक न तो कोई आरोपी पकड़ा गया है और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई है।
जिला कानूनगो और पटवार संघ ने उच्च अधिकारियों से कई बार मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग की, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। अध्यक्ष ऋषभ डोगरा ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है, तो संघ 8 और 9 अक्टूबर 2025 को मास कैड्यूयल ले लेकर अपना विरोध दर्ज कराएगा।
उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि दोषियों के खिलाफ यथाशीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
0 Comments