अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा नेशनल एक्सिलेंस मेकअप आर्टिस्ट औऱ इंटरटेनमेंट अवार्ड 11 जनवरी को टांडा मेडिकल ऑडिटोरियम में किया जायेगा आयोजित।

betiya fountation,national execelans makeup artists and entertainment award


 राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा नेशनल एक्सिलेंस मेकअप आर्टिस्ट एंड   इंटरटेनमेंट अवार्ड 11 जनवरी 2025 को टांडा मेडिकल ऑडिटोरियम में करवाया जा रहा है।ज़िला अध्यक्ष सुषमा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया  कि  बेटियां फाउंडेशन एक नैशनल एन‌जीओ  है जो कि महिला सशक्तिकरण पर निरंतर कार्य करने के लिए कटिबद्ध है। बेटियां फाउंडेशन ने अब तक अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं क्योंकि यह आधुनिक युग है और आधुनिक युग में हमारी प्राथमिकताएं बदलती जा रही हैं।  बेटियां हर फील्ड में अपने आप को साबित कर रही हैं और  मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी हमारी बेटियों ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए है।  बेटियां फाउंडेशन उनके लिए सदैव एक नए मंच का निर्माण करती है ।  इस बार बेटियां फाउंडेशन ने उनके लिए एक बॉलीवुड स्टार के साथ एक नया मंच उपस्थित किया है । इस अवार्ड समारोह के मुख्य आकर्षण बनेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल, कुछेक साउथ स्टार, मॉडल, मेकअप आर्टिस्ट ओर दिव्यांग चाइल्ड आर्टिस्ट, समाज सेवी और बेटियाँ फाउंडेशन के तमाम पदाधिकारी होंगे। इस शो के माध्यम से भारतीय संस्कृति ओर हिमाचल की संस्कृति को सशक्त और सुदृढ़ करने के  साथ उच्च स्तर पर प्रमोट करना साथ ही हमारी संस्था दिव्यांग बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को एक मंच पर पहचान दिलाना ताकि उन बच्चों के हुनर दुनिया जान सके। इस अवार्ड समारोह को हमारी संस्था सपोंसर के सहयोग से आयोजित करने जा रही है।इस समारोह में बेटियाँ फ़ाउंडेशन के माध्यम से पास जारी किए जाएँगे ताकि शो को प्रोप्रली तरीक़े से आयोजित किया जा सके। स्टेट को-ऑडिनेटर मीरा आचार्य ने राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योत्सना जैन जी, एम डी प्रांजल जैन ओर नैशनल को-ऑडिनेटर संदीप चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि जो दायित्व हमें सौंपा गया है उसे हम बखूबी निभायेंगे। इस अवसर पर दीप लाल भारद्वाज ने कार्यक्रम प्रमुख होने के नाते सभी आयोजकों सहित काँगड़ा टीम को आस्वस्त किया है कि समस्त बेटियाँ फाउंडेशन के पदाधिकारी इस पर्व में उनके साथ है। इस अवसर पर मीरा आचार्य , दीप लाल भारद्वाज , सुषमा ठाकुर , सुमन कारपा सूद, अनु शर्मा , विजय ठाकुर, अजीत नेगी , चमन ठाकुर उपस्थित रहे।

Post a Comment