अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बाथड़ी के औद्योगिक क्षेत्र वर्धमान इस्पात के उद्योग में लगी आग

Shimla,kinnaur,hpbose,IITShimla,Himachal Pradesh,UNA,Solan,Baddi,Chamba,Kullu, Manali,rammandir,latestnewsuna,
ऊना/अंकुश शर्मा:उपमंडल हरोली के अंतर्गत पड़ते गांव बाथरी के औद्योगिक क्षेत्र वर्धमान इस्पात में ग्रेयर ऑयल के ड्रमों में आग लग गई । जिसके चलते काफी नुक्सान भी हुआ है। आग लगने की तुरन्त सूचना अग्निशमन विभाग दल को दी गई।अग्निशमन विभाग दल के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। जिसमें लगभग 5000 रुपए का सामान जलकर राख हो गया है और 10 लाख का नुक्सान होने से बचाया भी गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। इस मौके पर आग पर नियंत्रण पाने वाले अग्निशमन विभाग के विवेक, हरमेश, निर्मल,अमन मौजूद रहे।

Post a Comment