डी पी रावत।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD)न्यूज।
पुलिस थाना सदर सोलन क्षेत्र में गैस सिलेंडर चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी हुए सभी सिलेंडर बरामद करने के साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पंजाब के लालडू से गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला देयोठी निवासी पवन कुमार की शिकायत पर 15 नवंबर को दर्ज किया गया था। पवन कुमार भारत गैस से संबद्ध सप्लाई एजेंसी चलाते हैं और उनके सिलेंडर शिमला बाइपास स्थित शिवालिक बायोमेटल कंपनी के समीप खड़ी पिकअप गाड़ी में स्टोर किए जाते थे। शिकायत के अनुसार, चालक अजय द्वारा 14 नवंबर को भरे और खाली सिलेंडरों की अदला–बदली के बाद अगले दिन सुबह जब पवन कुमार ने पिकअप की जांच की, तो 18 भरे हुए और 32 खाली गैस सिलेंडर गायब मिले।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। जांच के दौरान सामने आया कि बिना नंबर प्लेट वाली एक पिकअप चोरी में प्रयुक्त हुई है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस वाहन को चंडीमंदिर टोल प्लाज़ा के पास ट्रैक किया गया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए गुरजंट सिंह (22), निवासी रविदास मंदिर रामदासिया मोहल्ला, लालडू (जिला मोहाली, पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से सभी चोरीशुदा सिलेंडर बरामद कर लिए गए हैं और चोरी में प्रयुक्त पिकअप भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी को आज 17 नवंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

0 Comments