डी पी रावत ।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज।
कुल्लू, 17 नवम्बर
विदेश में रोजगार की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (HPSEDC), जो हिमाचल प्रदेश सरकार का उपक्रम है, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में नून फूड LLC (किराना एवं खाद्य वितरण सेवा) के लिए डिलीवरी राइडर्स की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर रहा है। यह भर्ती JSDEC ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के माध्यम से की जा रही है।
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 2500 दिरहम मासिक वेतन, साथ में कमीशन और टिप्स, यानी कुल मिलाकर लगभग ₹70,000 से ₹1,00,000 प्रतिमाह अर्जित करने का अवसर मिलेगा। कार्य अवधि 10 घंटे (सुबह/शाम शिफ्ट) और सप्ताह में 6 कार्य दिवस निर्धारित किए गए हैं।
योग्यता एवं शर्तें
केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
न्यूनतम योग्यता: 10वीं पास, साथ ही बेसिक इंग्लिश का ज्ञान अनिवार्य।
फ्रेशर और अनुभवी दोनों आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: 20 से 37 वर्ष।
चेहरे व गर्दन पर कोई टैटू नहीं होना चाहिए तथा रंग-अंधता स्वीकार्य नहीं।
क्लीन शेव अनिवार्य, पगड़ी की अनुमति — पर बाइक चलाते समय हेलमेट आवश्यक।
आवेदक के पास WCWG (गियर मोटरसाइकिल) लाइसेंस कम से कम 1 वर्ष के लिए वैध होना चाहिए।
UAE ड्राइविंग लाइसेंस तैनाती के बाद उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 5500 दिरहम शुल्क निर्धारित है, जिसमें से 1000 दिरहम प्रस्थान के समय और 4500 दिरहम नौ किस्तों में वेतन से काटे जाएंगे।
वैध पासपोर्ट के बिना किसी भी अभ्यर्थी को भर्ती अभियान में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों को दिए गए गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 नवंबर 2025
चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित ₹35,400 + GST तथा ₹1,500 मेडिकल शुल्क का भुगतान करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01902-222522 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी, कुल्लू (श्री विनोद कुमार) द्वारा जनहित में जारी की गई है, ताकि अधिक से अधिक युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें।

0 Comments