प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पावी गांव के सुरेश कुमार को 2 लाख रुपये का दुर्घटना क्लेम मिला
आनी — मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति आम जनता तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुंचाने में निरंतर कार्य कर रही है। समिति के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों — कुल्लू, मंडी और हमीरपुर — में वित्तीय साक्षरता अभियान को गति मिली है।
फाइनेंशियल लिटरेसी कोऑर्डिनेटर रंजना शर्मा ने बताया कि समिति के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत पावी गांव (तहसील आनी) के सुरेश कुमार के परिवार को 2 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा राशि प्राप्त हुई है।
सुरेश कुमार के पुत्र गुलशन का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना खाता हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा खुन्न में संचालित था। यह क्लेम 10 दिसंबर 2024 को शक्केलड के पास हुई बस दुर्घटना से संबंधित है, जिसमें 42 लोग सवार थे। इस हादसे में 36 लोग घायल हुए थे और 6 की मृत्यु हो गई थी। मृतकों की सूची में गुलशन पुत्र सुरेश कुमार का नाम भी शामिल था।
रंजना शर्मा ने बताया कि समिति पिछले तीन वर्षों से आनी, निरमंड और बंजार खंड में सक्रिय है। इन क्षेत्रों में हजारों परिवारों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत क्लेम प्राप्त कराने में मदद की गई है। इनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और सूक्ष्म बचत योजनाएं (951, 751, 880) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि “मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। समिति का हर सदस्य गांव-गांव जाकर लोगों को इन योजनाओं के प्रति जागरूक कर रहा है।”

0 Comments