10 नवम्बर,रामपुर बुशैहर।
डी० पी०रावत,ऑनलाइन डैस्क।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला शिमला के तहत रामपुर बुशैहर
अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के आकर्षणों में इस बार एक अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाखड़ी (GUSSS Jhakhri) की ओर से आयोजित ए.आई. (Artificial Intelligence) प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा।
समग्र शिक्षा अभियान – हिमाचल प्रदेश के तहत आयोजित यह STEM प्रोजेक्ट प्रदर्शनी 11 से 14 नवम्बर तक चलेगी। इसमें विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए रोबोटिक मॉडल, ए.आई. आधारित स्मार्ट उपकरण, मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट्स और लाइव डेमो मुख्य आकर्षण बने हुए हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद नेगी ने बताया कि यह आयोजन STARS परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका मार्गदर्शन प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों की रचनात्मकता, तकनीकी सोच और नवाचार क्षमता को एक नया मंच प्रदान करेगी। इसके साथ ही यह शिक्षा में आधुनिक तकनीकों जैसे ए.आई. और मशीन लर्निंग की दिशा में एक मजबूत कदम है।
विद्यालय प्रशासन ने क्षेत्र के सभी विद्यालयों, शिक्षकों, अभिभावकों और आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे लवी मेला ग्राउंड, रामपुर बुशहर में आयोजित इस ए.आई. प्रदर्शनी का हिस्सा बनें और नई पीढ़ी की तकनीकी प्रतिभा का उत्साह बढ़ाएं।

0 Comments