अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

हिमाचल सरकार ने किए चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले, नए पदभार सौंपे

Himachal Govt transfers four IPS officers with new postings,Check full details and updates,

 हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग (सेक्शन-डी) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ये आदेश लोकहित में तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। अधिसूचना पर मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने हस्ताक्षर किए हैं।



जारी आदेशों के अनुसार —


 अरविंद दिग्विजय नेगी (आईपीएस, 2011 बैच) को पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सीआईडी, शिमला में डीआईजी के रूप में नियुक्त किया गया है।

Join our WhatsApp Channel to get the latest updates

 रोहित मालपानी (आईपीएस, 2012 बैच), जो वर्तमान में कमांडेंट, 1st एचपीएपी जुन्गा, शिमला के पद पर तैनात हैं तथा पुलिस अधीक्षक, साइबर अपराध, शिमला का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं, को अब स्थायी रूप से पुलिस अधीक्षक, साइबर अपराध, शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है।


 डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन (आईपीएस, 2014 बैच), जो पूर्व में पुलिस अधीक्षक, कुल्लू के पद पर कार्यरत थे और जिन्हें पुलिस मुख्यालय शिमला में अनिवार्य प्रतीक्षा अधिकारी के रूप में भेजा गया था, को अब कमांडेंट, तृतीय भारतीय रिज़र्व बटालियन, पंडोह (जिला मंडी) के पद पर नियुक्त किया गया है।

Join our telegram channel to get the latest updates

 पदम चंद (आईपीएस, 2015 बैच), जो कमांडेंट, तृतीय भारतीय रिज़र्व बटालियन, पंडोह, जिला मंडी के पद पर कार्यरत थे, को स्थानांतरित कर कमांडेंट, 1st एचपीएपी जुन्गा, जिला शिमला नियुक्त किया गया है।


इन तबादलों के साथ ही राज्य पुलिस प्रशासन में नई जिम्मेदारियों के बंटवारे से कार्यकुशलता में और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Post a Comment