कार्यकारी प्रधानाचार्य अंजली वशिष्ठ ने किया दीप प्रज्वलन, 55 स्वयंसेवी ले रहे हिस्सा
भूषण गुरुंग
11नवंबर 2025
जिला ब्यूरो चंबा
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कार्यकारी प्रधानाचार्य श्रीमती अंजली वशिष्ठ ने दीप प्रज्वलन कर किया। यह शिविर 11 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 55 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम अधिकारी श्री रोशन लाल ने बताया कि स्वयंसेवियों की दिनचर्या सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित की गई है। शिविर के दौरान प्रतिभागी प्रार्थना, ड्रिल, श्रमदान, एकेडमिक सेशन, ग्रुप डिस्कशन, सांस्कृतिक गतिविधियां, और डायरी लेखन जैसी विविध गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे पांच समूहों में विभाजित होकर टीम भावना के साथ सभी गतिविधियों को पूर्ण करेंगे। प्रतिदिन एक नया समूह भोजन बनाने और परोसने की जिम्मेदारी निभाएगा।
प्रधानाचार्य श्रीमती अंजली वशिष्ठ ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन किसी भी कार्यक्रम की रीढ़ होता है। बिना अनुशासन के बड़ी से बड़ी संस्थाएं भी असफल हो जाती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे सातों दिनों में जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनें।
उन्होंने कहा कि श्रमदान के माध्यम से विद्यालय परिसर और गोद लिए गांव भटोली में सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। प्रधानाचार्य ने शिविर की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के जलपान के लिए ₹1000 का अनुदान भी प्रदान किया।
इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक अजीत ठाकुर, प्रवक्ता शशिकांत, शमशेर, अजय कुमार, जगदीश कुमार, नेक मोहम्मद, निखिल, चमन लाल, गरगेश कुमार, प्रीति गुरुंग, तनिश कुमार, गौरव ठाकुर, शर्मिला राणा, पूनम, प्रियंका मल्होत्रा, शुभलता, रूपा, पूजा, शिवानी तथा प्राइमरी विंग से रेनू मल्होत्रा व मीनाक्षी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान संगीत अध्यापक तरुण कुमार के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, एनएसएस गीत और पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

0 Comments