Breaking News

10/recent/ticker-posts

कुल्लू के रायसन नेत्र अस्पताल में एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ देंगे सेवाएं

 डी पी रावत ।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज ।

17 से 21 नवंबर तक होगा नेत्र रोगों का मुफ्त जांच व ऑपरेशन शिविर


कुल्लू — जिले के रायसन स्थित नेत्र अस्पताल में अब मरीजों को देश के शीर्ष विशेषज्ञों से उपचार का अवसर मिलेगा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र (एम्स) दिल्ली की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम 17 से 21 नवंबर तक रायसन नेत्र अस्पताल में निशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन सेवाएं देगी।



अस्पताल प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजीव मोहन ने बताया कि एम्स दिल्ली की टीम इस अवधि में मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र रोगों से ग्रस्त मरीजों की आंखों की जांच और ऑपरेशन करेगी। उन्होंने कहा कि “यह एक सुनहरा अवसर है, जिससे दूरदराज के मरीज भी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।”


अस्पताल में मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन और उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। डॉ. मोहन ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। हालांकि, उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अपने व्यक्तिगत बिस्तर (बेडिंग) साथ लाने की सलाह दी गई है।


उन्होंने कहा कि “रायसन नेत्र अस्पताल लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। यहां समय-समय पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी बेहतर उपचार प्राप्त कर सकें।”

Post a Comment

0 Comments