Breaking News

10/recent/ticker-posts

आदी शक्ति फ़ाउंडेशन ने निरमण्ड क्षेत्र में जरूरतमंद को स्वास्थ्य सहायता प्रदान की

डी. पी. रावत 

11नवंबर 2025

निरमण्ड जिला कुल्लू 

आदी शक्ति फ़ाउंडेशन (हिमाचल प्रदेश) द्वारा रविवार को ग्राम शाह, डाकघर कुशवा, तहसील निरमण्ड, जिला कुल्लू में एक सामाजिक सहायता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के निवासी  राजू राम (पुत्र स्व. प्रेम चंद) को स्वास्थ्य सहायता के रूप में कमर सपोर्ट बेल्ट प्रदान किया गया। यह सहायता फ़ाउंडेशन के सामाजिक कल्याण एवं स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के अंतर्गत दी गई, जिसका उद्देश्य ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाना है।

कार्यक्रम के दौरान फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष  जोगिंदर सिंह ने कहा कि “आदी शक्ति फ़ाउंडेशन समाज के उन लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता होती है। पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सीमित होने के कारण संस्था ज़मीनी स्तर पर सहयोग पहुंचाकर मानव सेवा को मजबूत बना रही है।”

उन्होंने बताया कि फ़ाउंडेशन स्वास्थ्य सहायता के अलावा शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल जरूरतमंदों को राहत प्रदान करते हैं बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और पारस्परिक सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों और फ़ाउंडेशन के सदस्यों ने भाग लिया।


Post a Comment

0 Comments