अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आज नहीं कर पाएंगे भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन, जानें क्या है वजह

Jammu Kashmir news latest news amarnath yatra

जम्मू कश्मीर - अमरनाथ यात्रा पर जानें वाले


शिव भक्तों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शनिवार को जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी, जिस कारण इन भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं होंगे

जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा ने कहा, ‘‘आज अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी।'' अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को यहां आधार शिविर से 1181 श्रद्धालुओं का 33वां जत्था कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से अब तक साढ़े चार लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। 

यह यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई थी और 62 दिन तक चलेगी। अधिकारियों ने बताया कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को निरस्त कर दिया था तथा जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों-जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

Post a Comment