Breaking News

10/recent/ticker-posts

आम आदमी पार्टी का भटियात यात में कमेटी का गठन गठन किया गया

 

[02/12, 18:25] Bhushan Gurung:  
 दिनांक 2- 12 -2025 को आम आदमी पार्टी भटियात विधानसभा में श्री सुशील बहल पर्यवेक्षक जिला चंबा आम आदमी पार्टी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य भटियात विधानसभा आम आदमी पार्टी कमेटी का गठन करना था। 

बैठक से पहले जिला अध्यक्ष अजय अटवाल एवं संगठन मंत्री तनवीर मिर्जा जी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला पर्यवेक्षक सुशील बहल का स्वागत किया।

 जिला अध्यक्ष अजय अटवाल जी ने आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली और पंजाब में किए गए आम आदमी पार्टी के कार्यशैली के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।

कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान संगठन मंत्री तनवीर मिर्जा ने बताया कि वर्तमान सरकार में माननीय अध्यक्ष की विधानसभा होने के बावजूद सिहुन्ता अस्पताल में एक भी अल्ट्रासाउंड मशीन तक नहीं है ,लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए टांडा जाना पड़ता है । उन्होंने बताया कि हिमाचल में जल्द ही आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में स्थापित होगी और कांग्रेस और बीजेपी की पांच-पांच साल की बारी का अंत होगा। 

सर्व समिति से बैठक में श्री राहुल रणपतिया को आम आदमी पार्टी भटियात विधानसभा का अध्यक्ष, कुलदीप को संगठन मंत्री , आशीष को सचिव सहित 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। जिला कार्यकारिणी के सदस्य इस बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे। 

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला सचिव शशिकांत ने बताया कि आज जिला की प्रथम विधानसभा कमेटी का गठन किया गया है बाकी की बची हुई चार जिला कमेटियों का गठन भी जल्द ही किया जाएगा।
[

Post a Comment

0 Comments