डी. पी. रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
2दिसंबर 2025, आनी
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) रामपुर ने दिसंबर 2025 माह के लिए वाहन पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार रामपुर, कुमारसैन, निरमंड, आनी, रिकांग पिओ, पूह और भावा नगर सहित सभी निर्धारित स्टेशनों पर तय तिथियों को वाहन निरीक्षण और ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में आनी में 19 दिसंबर और निरमंड में 15 दिसंबर को ड्राइविंग टेस्ट व वाहन पासिंग प्रक्रिया संपन्न होगी। क्षेत्र के वाहन मालिकों और ड्राइविंग अभ्यर्थियों के लिए यह तिथियाँ विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं।
स्टेशनवार तिथियाँ
रामपुर (RTO/RLA): 09, 22, 31 दिसंबर
कुमारसैन: 10 दिसंबर
निरमंड: 15 दिसंबर
आनी: 19 दिसंबर
रिकांग पिओ: 26 दिसंबर
पूह: 27 दिसंबर
भावा नगर: 29 दिसंबर
समय-सारिणी
ड्राइविंग टेस्ट: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
वाहन पासिंग: दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
RTO रामपुर ने बताया कि सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों पर समय से पहुंचे और अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ साथ लाएँ। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि शेड्यूल प्रशासनिक कारणों से परिवर्तित भी हो सकता है।
परिवहन विभाग ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संचालित किया जाए, ताकि वाहन मालिकों और आवेदकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

0 Comments