अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बाइक सवारों ने हरियाणा पुलिस के एसआई को माथे पर गोली मार दी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

Haryana police ASI,shoot,Haryana crime news,Crime rate increase in Karnal,Karnal SI murder case,State Crime Branch Haryana news,Recent crime Haryana,

 बाइक सवारों ने हरियाणा पुलिस के एसआई को माथे पर गोली मार दी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

Haryana समाचार: हरियाणा के करनाल में अपराध की   संख्या लगातार बढ़ी है। ओंगद गांव में बाइक सवार बदमाशों ने दुकान के बाहर गोलियां चलाई थी। वहीं, करनाल के कुटेल गांव के पास हाल ही में हरियाणा    पुलिस के एक एसआई की हत्या कर दी गई। संजीव कुमार कार्नल एएसआई मर्डर के रूप में यमुनानगर.  स्टेट क्राइम ब्रांच में कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार, संजीव ने कुछ समय पहले ही अपना ऑपरेशन करवाया था और वे रोजाना ड्यूटी के बाद घर आ जाते थे. मंगलवार शाम के समय जब वो अपने घर के बाहर सैर कर रहा था तो दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें दो गोलिया मारी. दो राउंड फायरिंग में एक गोली संजीव माथे और दूसरी कमर पर लगी. बाद में संजीव को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन वहां पर इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस और सीआईए, एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची थी. टीमों ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं.

घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले संजीव के भाई और पिता का भी देहांत हो चुका है. घर की सारी जिम्मेदारी संजीव के कंधों पर थी. अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

संजीव का एक बेटा और बेटी

एएसआई के रिश्तेदार ने बताया कि संजीव का एक बेटा और बेटी है. वह रोजाना घर आते थे. फिलहाल, किसी से कोई रंजिश नहीं थी. डीएसपी घंरौडा ने बताया कि एएसआई संजीव घर के बाहर टहल रहे थे और इस दौरान बाइक सवारों ने गोलियां मारी हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Post a Comment