अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

अमरनाथ यात्रियों से भरी बस के ब्रेक हुए फेल, जानें इंडियन आर्मी और पुलिस ने कैसे बचाई 40 लोगों की जान

Amarnath Yatra bus incident,Break failure bus incident Jammu Kashmir,Jammu Kashmir bus accident prevention,accident prevention Jammu Srinagar,

 अमरनाथ यात्रियों से भरी बस के ब्रेक हुए फेल, जानें इंडियन आर्मी और पुलिस ने कैसे बचाई 40 लोगों की जान

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में इंडियन आर्मी और पुलिस ने एक बड़े हादसे को होने से रोक दिया. अमरनाथ यात्रियों से भरी बस श्रीनगर से लौट रही थी, तभी अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया.

ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर ने शोर मचाया जिसके बाद यात्री डर के मारे बस से कूदने लगे. इस दौरान जैसे ही जवानों को इसकी जानकारी मिली तो आर्मी ने जम्मू पुलिस के साथ मिलकर बस के नीचे पत्थरों को डाल कर बस को रोक लिया, जिससे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर संभावित दुर्घटना टल गई.

इस दौरान बस से कूदने वाले कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब चालक ने यात्रियों को बताया कि बस के ब्रेक फेल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बस में 40 तीर्थयात्री सवार थे जो पंजाब के होशियारपुर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि बनिहाल के पास नचलाना पहुंचने पर ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर बस को रोक नहीं पा रहा था.

जवानों ने  रोकी बस

अधिकारियों ने आगे बताया कि बस में सवार कई लोग चलती बस से कूद गए. इससे तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए है. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को चलती बस से कूदते देख जवानों और पुलिस कर्मियों ने बस के टायरों के नीचे पत्थर रखकर बस को नदी में गिरने से रोक लिया. अधिकारियों ने बताया कि सेना की टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया.

वहीं इससे पहले रविवार को कश्मीर के पहलगाम के चंदनवारी इलाके में तीर्थयात्रियों से भरी एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में कई श्रद्धालुओं घायल हुए, जिनमें से दो श्रद्धालु को गंभीर रूप से चोट लगी थी.



Post a Comment