अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मृत लोगों को देखकर एक सैनिक को दिल का दौरा पड़ गया और वहीं मर गया

Uttar Pradesh medical college bodies incident,Etah medical college bodies security personnel heart attack,up police heart attack,up news,up crime,

 मृत लोगों को देखकर एक सैनिक को दिल का दौरा पड़   गया और वहीं मर गया


Uttar Pradesh News: एटा में मेडिकल कॉलेज में लाशों का ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही को हार्ट अटैक आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। वह क्यीआरटी अवागढ़ में तैनात था। उसे मेडिकल कॉलेज आपात ड्यूटी पर बुलाया गया।

इतनी लाशें देखकर वह बर्दाश्त न कर सका। उसे हार्ट अटैक आ गया। सिपाही मूल रूप से अलीगढ़ जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर का रहने वाला था।

यूपी के हाथरस के सिकंदराराऊ में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान पंडाल में भगदड़ मच गई। इसमें करीब 120 लोगों की मौत हो गई। जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को इजाल के लिए आसपास के जिलों में भेजा गया है। जहां बड़ी संख्या में लोगों की मौत है गई।

सिकंदराराऊ के फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। इसके बाद सबसे पहले घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां एक के बाद एक 27 लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि कई लोग घायल हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। हादसे में कुल 120 लोगों की मौत हो चुकी है। जो अलग-अलग जिलों में इलाज के लिए भेजे गए थे।

Post a Comment