अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जिला प्रशासन द्वारा पीरनिगाह मन्दिर कमेटी को क्लीन चिट

shimla temperature,weather in shimla 10 days,delhi to shimla distance,chandigarh to shimla distance,temperature in shimla,kinnaur kailash,
ऊना/अंकुश शर्मा : जिला ऊना के प्रसिद्ध पीर निगाह मंदिर के जो सिक्के प्रशासन द्वारा जांच के दौरान पकड़े गए थे, उस जांच में मंदिर के दस्तावेज सही पाएंगे। इसके बाद प्रशासन ने यह सिक्के मंदिर कमेटी को लौटा दिये हैं और मंदिर कमेटी को क्लीन चीट मिली है। अभी हाल ही में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता की वजह से पीरनिगाह मन्दिर प्रबंधक कमेटी के जो सिक्के जिला प्रशासन द्वारा छानबीन के लिए रोके गए थे, वो सोमवार रिलीज कर दिए गए हैं। इसकी जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया था।
जांच के बाद मन्दिर कमेटी को वापिस मिले सिक्के
 उस कमेटी द्वारा तथ्यों पर आधारित पूरी छानबीन की गई और उसमें सभी डॉक्युमेंट्स सही पाए गए। चुनाव के मध्यनजर कुछ लोगों द्वारा इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश भी की गई थी। इस बात के लिए पीरनिगाह मन्दिर प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रेस को जारी एक बयान में ऊना जिला प्रशासन और उनके द्वारा नियुक्त कमेटी का तह दिल से धन्यवाद किया।

Post a Comment