अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पश्चिम बंगाल में महिला को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर विडियो हुआ वायरल; जानें क्या बोले शहजाद पूनावाला

Shahzad Poonawalla criticizes TMC government,Taliban comparison by BJP spokesperson in West Bengal,Chopra incident TMC leaders girl assault vide,news,

News source  पश्चिम बंगाल में महिला को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर विडियो हुआ वायरल; जानें क्या बोले शहजाद पूनावाला



West Bengal News: पश्चिम बंगाल में एक लड़की की पिटाई का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो शेयर कर ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी टीएमसी का मतलब ‘तालिबान मुझे चाहिए’ है।

लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर टीएमसी ने कहा कि यह वीडियो 2011 का है और दो आरोपी जेल में हैं। पीटा जा रहा व्यक्ति कोई पुरुष हो सकता है। लोकसभा में हार के बाद भाजपा साजिश रच रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक और तालिबानी वीडियो सामने आया है। चोपड़ा के बाद यह दूसरा वीडियो है, जिसमें दिख रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के करीबी व्यक्ति द्वारा एक महिला की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी का मतलब अब ‘तालिबान मुझे चाहिए’ हो गया है। स्थिति यह हो गई है कि टीएमसी के विधायक और नेता भी ऐसी घटनाओं का बचाव करते हैं। इससे पहले वे संदेशखाली और चोपड़ा जैसी घटनाओं का भी बचाव कर चुके हैं। संदेशखली पर सुप्रीम कोर्ट ने भी ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाई है।

पूनावाला ने कहा, “आज ममता दीदी की सरकार मां-माटी-मानुष की नहीं, बल्कि बलात्कारियों, भ्रष्टाचारियों और बम विस्फोट करने वालों को बचाने वाली सरकार बन गई है।” इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने विपक्षी खेमे की चुप्पी पर खेद जताया।

उन्होंने कहा, “यह दुखद है कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले नेता इस पर चुप हैं। क्या मणिपुर जाने वाले राहुल गांधी बंगाल जाकर इस महिला से मिलेंगे, ममता सरकार के खिलाफ बोलेंगे?

प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रियंका चतुर्वेदी और आम आदमी पार्टी इस पर बोलेगी। इनमें से कोई नहीं बोलेगा। ये सभी स्वाति मालीवाल, संदेशखली, चोपड़ा और इस बार की तालिबान घटना पर कुछ नहीं बोलेंगे।”

Post a Comment