अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में शर्टलेस नजर आया शख्स, जस्टिस नागरत्ना बोली, उसे बाहर निकालो

Supreme Court video conference attire,Judge angry video hearing Court virtual dress code,Supreme Court undershirt incident,high court of India,news,

 सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में शर्टलेस नजर आया शख्स, जस्टिस नागरत्ना बोली, उसे बाहर निकालो



Supreme Court: हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिन्हें देखकर जज भी हैरान रह जाते हैं। ये मामले लंबे समय तक सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं, कई बार जजों को कुछ मामलों में अपनी नाराजगी भी जाहिर करनी पड़ती है।

इसी तरह सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक व्यक्ति के बनियान पहनकर कोर्ट की सुनवाई में शामिल होने पर जज भड़क गईं। कोर्ट से जुड़े मामलों की रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट बार एंड बेंच के मुताबिक, सोमवार को एक व्यक्ति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से कोर्ट 11 में शामिल हुआ। यह व्यक्ति बनियान पहने हुए था। जैसे ही जज जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने उस व्यक्ति को देखा, तो वह भड़क गईं।

उन्होंने तुरंत पूछा कि बनियान में दिख रहा यह व्यक्ति कौन है। इसके बाद जस्टिस दत्ता ने भी पूछा कि क्या वह पक्षकार है या ऐसे ही है? जस्टिस नागरत्ना का गुस्सा यहीं नहीं रुका, उन्होंने तुरंत कहा कि उसे बाहर निकालो, उसे हटाओ। ऐसा कैसे किया जा सकता है? उन्होंने कोर्ट मास्टर से कहा कि कृपया उसे हटाओ। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में यह पहला मामला नहीं है जब जजों ने किसी के कपड़ों को लेकर नाराजगी दिखाई हो।

इससे पहले साल 2020 में भी एक वकील बिना शर्ट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में सुनवाई में शामिल हुआ था। यह देख जज नाराज हो गए थे। तब जस्टिस एल नागेश्वर और जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि यह कैसा व्यवहार है? वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होते हुए सात से आठ महीने हो गए हैं, लेकिन फिर भी ऐसी चीजें हो रही हैं। गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते कोर्ट का कामकाज भी प्रभावित रहा था। तब लंबे समय तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई थी।

जब शर्टलेस नजर आया वकील

इसी तरह का एक मामला सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने भी हो चुका है। हालांकि तब वह सीजेआई नहीं बने थे। साल 2020 में ही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने एक वकील शर्टलेस नजर आया था। इस पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने उन्हें टोकते हुए कहा कि मुझे किसी के साथ सख्ती करना पसंद नहीं है, लेकिन आप स्क्रीन पर हैं। आपको सावधान रहना होगा। इसी साल जून में सुप्रीम कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में एक वकील बिस्तर पर लेटे-लेटे टी-शर्ट पहनकर पेश हुआ था। इस मामले में भी जज की नाराजगी देखने को मिली थी।

अखंड भारत दर्पण (ABD News) ताजा खबर के लिए फॉलो करें तथा खबर को शेयर करें। या www.abdnews.org.in पर visit करे।


Post a Comment