Breaking News

10/recent/ticker-posts

निथर से ढमाह सड़क की गुणवत्ता, निर्माण कार्य में देरी पर उठे सवाल? PWD के अधिकारी और ठेकेदार की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में


आनी, 14 नवम्बर।

डी० पी० रावत, पत्रकार।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू की विधानसभा क्षेत्र आनी के तहत उपमण्डल निरमण्ड की उप तहसील निथर के अन्तर्गत निथर–ढमाह सड़क अपग्रेडेशन कार्य की गुणवत्ता और कार्य में देरी पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। 

PWD विभाग के अधिकारी और ठेकेदार की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है।

लोक निर्माण विभाग के बाह्य सिराज मण्डल निरमण्ड, उपमण्डल निथर के अधीन निथर–ढमाह सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार अजय पठानिया की कार्यशैली को लेकर लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।


निथर गांव से लगभग 2 किलोमीटर पीछे लुहरी की तरफ टायरिंग सामग्री सड़क से जंगल में फेंकी गई, जो सरकारी धन के दुरुपयोग का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है। 

जिज्ञासा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप रंगून सहित कई समाजसेवियों ने ABD न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्टिंग में लापरवाही, भ्रष्टाचार, राजनीतिक हस्तक्षेप और कार्य में अनावश्यक देरी के आरोप लगाए हैं।

उन्होंने बताया कि वे कई बार मौखिक व लिखित रूप में विभाग को अवगत करवा चुके हैं, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं होती तो वे जनहित याचिका सक्षम न्यायालय में दायर करने से पीछे नहीं हटेंगे।

Post a Comment

0 Comments