अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

4.36 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित दो आरोपी गिरफ्तार, सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Solan Police,Drug Arrest,Chitta Recovery,Heroin Seizure,Crime News,HP Police Action,Nasha Mukti,Solan Crime Update,Night Patrolling Success,

 डी पी रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD)न्यूज।

सोलन। पुलिस थाना सदर की टीम ने रात्रि गश्त व नाकाबंदी के दौरान नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4.36 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 13/14 अक्टूबर की रात उस समय की गई जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक टाटा अल्ट्रोज़ कार आंजी के समीप शामती बाईपास पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी है और उसमें बैठे दो युवक नशे की तस्करी की फिराक में हैं।



सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली। कार में बैठे युवकों की पहचान पवन कुमार निवासी वृंदावन कॉलोनी, लोअर सेरी (उम्र 38 वर्ष) तथा राकेश शर्मा उर्फ गजनी निवासी गांव मणांजी, शामती (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 4.36 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया और कार को भी कब्जे में ले लिया।


जांच के दौरान दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है।


राकेश शर्मा उर्फ गजनी के विरुद्ध चिट्टा/हेरोइन तस्करी के तीन मामले पहले से दर्ज हैं—दो थाना सदर सोलन में तथा एक पंजाब के लालडू (मोहाली) में। इन मामलों में पुलिस ने आरोपी से कुल 37.42 ग्राम हेरोइन व 6.25 ग्राम चरस भी बरामद की थी।


वहीं पवन कुमार के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में दंगा व वाहन दुर्घटना से संबंधित एक मामला दर्ज है।



पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और नशे की सप्लाई चेन व अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए ऐसी अभियानात्मक कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

Post a Comment