Breaking News

10/recent/ticker-posts

कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष—जश्न नहीं, विफलताओं का दस्तावेज : विधायक सुरेन्द्र शौरी

 डी पी रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज।

शिमला। भाजपा विधायक सुरेन्द्र शौरी ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित जश्न को “जनता के साथ धोखा और पूरी तरह अनुचित” करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों का खाता खाली है, ऐसे में जश्न मनाना केवल जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।



विधायक शौरी ने आरोप लगाया कि तीन वर्षों में सरकार ने जनता पर बोझ बढ़ाया, महंगाई को काबू नहीं किया, भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाई और चुनावी गारंटियों को केवल घोषणाओं तक ही सीमित कर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा गया है। “सरकारी नौकरी अब युवाओं के लिए स्वप्न बन चुकी है और सरकार तीन वर्षों में एक भी भर्ती पूरी नहीं कर पाई,” उन्होंने कहा।


उन्होंने आरोप लगाया कि 10 चुनावी गारंटियाँ केवल कागजों तक सीमित रहीं। “प्रदेश की 28 लाख बहनें अपने 1500 रुपये की प्रतीक्षा कर रही हैं, वहीं किसान-बागवान अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दर-दर भटक रहे हैं,” शौरी ने कहा।


विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल को आर्थिक बदहाली की कगार पर ले आई है। “प्रदेश पर एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ चुका है। सरकार कर्मचारियों को वेतन और पेंशनरों को पेंशन समय पर जारी करने में असमर्थ है। विकास कार्य लगभग ठप हो चुके हैं और सड़कें तथा अन्य परियोजनाएँ केंद्र सरकार की योजनाओं से ही चल रही हैं, क्योंकि प्रदेश सरकार का बजट कहीं दिखाई नहीं देता,” उन्होंने आरोप लगाया।


शौरी ने कहा कि ठेकेदारों के बिल अटके पड़े हैं, विभिन्न योजनाओं में मिलने वाला बजट रोका जा रहा है और आपदा प्रभावितों को राहत देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। जलशक्ति विभाग में पंचायतों की केंद्र द्वारा भेजी गई राशि को भी अन्य कार्यों की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध, नशा, शराब व भूमि माफिया के हौसले बढ़े हैं और प्रशासनिक मशीनरी बिखरी हुई है। “तीन वर्ष अव्यवस्था, असफलताओं और जनविरोधी निर्णयों से भरे रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस सरकार को जश्न मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचता,” विधायक शौरी ने कहा।

Post a Comment

0 Comments