Breaking News

10/recent/ticker-posts

आपदा ने छीना परिवार, सरकार ने थामा हाथ — नन्ही नितिका के नाम 28 लाख की मदद

डी पी रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज।

30 जून की भीषण आपदा में सराज क्षेत्र की मासूम 14 महीने की नितिका ने एक ही पल में अपने माता-पिता और दादी को मलबे में खो दिया था। उस दिन उसके रोने से पूरा गांव गूंज उठा था, लेकिन सोमवार को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में आयोजित राहत वितरण समारोह में नितिका के चेहरे पर लंबे समय बाद मुस्कान लौट आई।



मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उसे अपने हाथों से 7 लाख रुपये की राहत राशि सौंपी और भावुक स्वर में कहा — “नितिका जैसी बेटियां अब अकेली नहीं हैं, सरकार ही इनका परिवार है।”


मुख्यमंत्री ने बताया कि नितिका के घर को आपदा में पूरी तरह तबाह होने के कारण सात लाख रुपये तत्काल राहत के रूप में दिए गए हैं, जबकि 21 लाख रुपये उसकी सुरक्षा और भविष्य के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के रूप में बैंक में जमा कराए जाएंगे। इस राशि से नितिका की शिक्षा और पालन-पोषण सुनिश्चित किया जाएगा ताकि उसे आगे किसी आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े।


इस समय नितिका अपनी बुआ के संरक्षण में रह रही है, जिन्होंने उसे मां जैसी ममता दी है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बुआ की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इंसानियत की मिसाल पेश की है।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसी सभी अनाथ बच्चियों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments