अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कुल्लू में तहसीलदार के खिलाफ देव समाज का प्रदर्शन, देवता भृगु ऋषि के अस्थायी शिविर में जूते पहनकर जाने पर भड़का था विवाद

Kullu,DevSamajProtest,BhriguRishiDevta,KulluDussehra,HimachalNews,ReligiousSentiments,ProtestNews,BreakingNews,

 डी पी रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज।

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के पहले दिन भृगु ऋषि देवता के अस्थायी शिविर में तहसीलदार के जूते पहनकर जाने से शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को इस घटना को लेकर देव समाज संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों लोगों ने कुल्लू में सरकार, प्रशासन और तहसीलदार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।



प्रदर्शनकारियों ने भूतनाथ पुल से उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली और देवी-देवताओं के अपमान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देव समाज का आरोप है कि तहसीलदार ने न केवल जूते पहनकर देवता शिविर में प्रवेश किया, बल्कि देवलुओं के साथ अभद्रता और बदसलूकी भी की, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

देव समाज ने तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तत्काल स्थानांतरण की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, तहसीलदार हरि सिंह यादव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, जबकि देव समाज की ओर से की गई शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना के दौरान देवलुओं द्वारा तहसीलदार को शिविर तक ले जाकर माफी मांगने की बात भी सामने आई थी। बाद में तहसीलदार की शिकायत पर दर्ज मामले में सात देवलुओं को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया।


यह भी उल्लेखनीय है कि यह विवाद नया नहीं है — 2023 और 2024 में भी तहसीलदार के खिलाफ इसी प्रकार के आरोप लग चुके हैं।


देव समाज ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

Post a Comment