डी पी रावत।
अखण्ड भारत (ABD) न्यूज।
हमीरपुर जिले में महिला पर दुष्कर्म के प्रयास और तेजधार हथियार से हमले के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। घटना पर हिमाचल प्रदेश महिला आयोग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग और संबंधित एजेंसियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को नाबालिग बताते हुए कार्रवाई की है, लेकिन स्थानीय लोगों ने इस पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि आरोपी वास्तव में बालिग है और उसे जानबूझकर नाबालिग दिखाने की कोशिश की जा रही है।
महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने कहा कि आयोग इस मामले में आरोपी की वास्तविक उम्र की पुष्टि करवाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जांच की जाएगी कि आखिर किस आधार पर पुलिस ने आरोपी को नाबालिग माना।
विद्या नेगी ने कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़े ऐसे गंभीर मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि किसी स्तर पर गलती पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments