अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

45 दिन बंद रहने के बाद जलोड़ी दर्रा बहाल, HRTC बस ट्रायल सफल, 69 पंचायतों की जनता को राहत मिली

 


45 दिन बाद, फरवरी और मार्च में बर्फबारी से जलोड़ी दर्रा बसों के लिए खुला है। HRTC कुल्लू डिपो ने शुक्रवार को जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाले हाईवे-305 पर बस ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है।कुल्लू सरवरी बस अड्डा से कुल्लू-बंजार-आनी-बागासराहन की बस को ट्रायल के लिए भेजा गया था. बस 10280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा को सुरक्षित पार कर गई। अब कुल्लू से चलने वाले सभी बस रूटों को शनिवार को नियमित रूप से चलाया जाएगा, जो निगम ने बनाया है। बस का ट्रायल सफल रहा, बंजार अड्डा प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया। Buses के संचालन से बाह्य सराज की 69 पंचायतों में रहने वाले लोगों को राहत मिली है।News source

Post a Comment