अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सीसीएस के चुनाव में किसी तरह की धांधली नहीं चलने देंगे : राजीव

West Bengal News

 

 (पारो शैवलिनी की रपट)

 चित्तरंजन रेलनगरी के महाप्रबंधक कार्यालय समीप लेबर यूनियन ने गेट मीटिंग कर चिरेका प्रशासन को अगाह किया कि सीसीएस के चुनाव में किसी तरह की धांधली नहीं चलने देंगे।लेबर यूनियन के महासचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि सीसीएस के चुनाव के लिए चिरेका प्रशासन द्वारा रोक लगाने के लिए हमलोगों को हाईकोर्ट में जाना पड़ा।हाईकोर्ट ने अपना विचार रखते हुए कहा था कि यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है।अतएव,चुनाव दो महीने के अंदर कराना होगा। मालूम हो,विगत 6 मार्च को हाईकोर्ट ने अपना विचार रखते उसी दिन से दो माह अर्थात 6 मई के अंदर सीसीएस का चुनाव सम्पन्न कराना ही होगा। इस गेट मीटिंग को राजीव गुप्ता के साथ प्रदीप बनर्जी,ओमप्रकाश,सुरेश कुमार आदि ने संग्रामी संम्बोधित किया ।गेट मीटिंग की अध्यक्षता निर्मल मुखर्जी ने किया जबकि संचालन स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने किया।

Post a Comment