अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

किरायेदार ने 5 साल की मासूम बच्ची को बनाया हवस का शिकार ,मामला दर्ज ।

Mandi,DSP,Pocso act,himachal news,


 जिला मंडी के पुलिस थाना सरकाघाट के तहत 5  साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है । बच्ची के परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । 

पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने पति और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती है और अन्य किराएदार ने ही उनकी बच्ची से यह घिनौना कृत्य किया है। जानकारी के अनुसार  बीते मंगलवार को 5 साल की  बच्ची रो रही थी। इस बीच जांच करने पर दुष्कर्म का पता चला ।  इस पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। यह घिनौने कृत्य को अंजाम देने के बाद आरोपी गायब हो गया है। 

पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की उम्र लगभग 40-42 साल है।  उधर डीएसपी सरकाघाट दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि मामले में नियमानुसार जांच जारी है।  आरोपी को जल्द दबोच लिया जाएगा। 


Post a Comment