अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

नवयुवक मंडल पाली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न ,रामपुर कॉलेज बना विजेता ।

Vollry ball ,T.W.O. ,match,plus point,

 



विकासखंड निरमण्ड के तहत नवयुवक मंडल पाली द्वारा  तीन दिवसीय अंडर 19 वॉलीबाल प्रतियोगिता करवाई गई। जिनमें लगभग 16 टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलती रही। प्रतियोगिता का  फ़ाइनल मुकाबला रामपुर कॉलेज व कुर्पण वैली के बीच हुआ। फाइनल का यह मैच बहुत ही मनोरंजक व काबिले तारीफ़ रहा।

दोनों टीमों ने पूरे पांच सेट खेले, व अंतिम दौर में रामपुर कॉलेज ने कुर्पण वैली को थोड़े से मार्जिन से फ़ाइनल कप अपने नाम कर दिया। समापन समारोह में  तहसील कल्याण अधिकारी निरमण्ड देवेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

मुख्यातिथि ने वहां मौजूद  लोगों को  कई सारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया, और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया। मुख्यातिथि के अलावा श्रम कल्याण विभाग अधिकारी तहसील रामपुर विक्रम सिंह भी मौजूद रहे और इनके अलावा भाग चंद पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत डीम, सुरेश चंद पूर्व उप प्रधान ग्राम पोशना, गुर दास जोशी प्रबंधक निदेशक प्लस पॉइंट कम्प्यूटर सेंटर व लोकमित्र केन्द्र रामपुर, वार्ड सदस्य रेखा देवी एवम अनिल कुमार  सहित विशेष अतिथि मौजूद रहे। 

श्रम कल्याण अधिकारी विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति अनेकों जानकारी भी दीं। अन्य अतिथियों ने भी इन सभी खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।


क्लब के प्रधान आदित्य सिंह ने इस अवसर पर मौजूद  खिलाड़ियों व मेहमानों का स्वागत एवम धन्यवाद किया।

Post a Comment