अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

Chamba News: दो माह से स्थापित नहीं हो पाया विद्युत ट्रांसफार्मर

Chamba News: दो माह से स्थापित नहीं हो पाया विद्युत ट्रांसफार्मर

 Chamba News: दो माह से स्थापित नहीं हो पाया विद्युत ट्रांसफार्मर



बनीखेत (चंबा)। समलेऊ में दो माह से 250 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित नहीं हो पाया है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली की आंख-मिचौनी से परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि पुराना ट्रांसफार्मर लंबे समय से खराब है।
इसके बाद जरा सी हवा चलने और बारिश होने पर बिजली गुल हो जाती है। इस बारे में कई बार बिजली बोर्ड को अवगत करवाया गया। इसके बाद ट्रांसफार्मर तो लाया गया, लेकिन उसे स्थापित नहीं किया गया है।
लोगों में केशव कुमार, विनोद कुमार, विपन कुमार, सीमा देवी, सुषमा देवी और सुरेखा देवी ने कहा कि बरसात के मौसम में लगातार हो रही बारिश के कारण हर दिन आंख-मिचौनी चल रही है। कम वोल्टेज के कारण उनके इलेक्ट्रानिक उपकरण खराब हो चुके हैं। दो पहले नया ट्रांसफार्मर लाया गया है, लेकिन इसे स्थापित नहीं किया गया है। पुराना ट्रांसफार्मर पांच साल से खराब है। लोगों ने बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता से नया ट्रांसफार्मर जल्द स्थापित करने की मांग की है। उधर, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

Post a Comment