अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

Mandi News: करसोग और थुनाग में बंद रहे शिक्षण संस्थान, बारिश से पांच मकान, दो गोशालाएं क्षतिग्रस्त

Mandi News: करसोग और थुनाग में बंद रहे शिक्षण संस्थान, बारिश से पांच मकान, दो गोशालाएं क्षतिग्रस्त

 Mandi News: करसोग और थुनाग में बंद रहे शिक्षण संस्थान, बारिश से पांच मकान, दो गोशालाएं क्षतिग्रस्त




मंडी/जोगिंद्रनगर/धर्मपुर। भारी बारिश ने जिला मंडी में खूब कहर बरपाया। भारी बारिश के कारण बुधवार को करसोग और थुनाग उपमंडल में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे। जिले में पांच मकान और दो गोशालाएं भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई। भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने और मलबा गिरने से 37 सड़के बाधित हो गई हैं। वहीं, 49 ट्रांसफार्मर भी बंद चल रहे हैं।
जिला प्रशान की ओर से बुधवार शाम 3:00 बजे जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 37 सड़कें और 49 बिजली ट्रांसफार्मर ठप चल रहे हैं। इनकी बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मंगलवार रात्रि को हुई भारी बारिश के कारण एनएच-03 जालंधर मंडी वाया धर्मपुर कोटली पारच्छु ढांक और कुम्हारडा के पास भूस्खलन होने के कारण बाधित रहा। पारच्छु में बुधवार सुबह 9:00 बजे एनएच बहाल हो गया, लेकिन दूसरी जगह मशीनरी लगी हुई है। बारिश से जिलेभर में 24 घंटे में 8.06 करोड़ रुपये नुकसान आंका गया है। बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। जिलेभर में पांच मकान और दो गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। एक गोशाला के ढहने से बकरी भी दब गई।

Post a Comment