अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

Kangra News: संसारपुर टैरेस में दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप

Kangra News: संसारपुर टैरेस में दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप

 Kangra News: संसारपुर टैरेस में दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप



संसारपुर टैरेस (कांगड़ा)। संसारपुर टैरेस के आसपास के गांवों में दो दिन से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है। रविवार को हुई भारी बारिश से कुओं और पंप हाउस पर लगीं मोटरों में पानी चला गया था। इससे पानी की आपूर्ति बंद करनी पड़ी। क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से दिक्कतें पेश आ रही हैं।
स्थानीय निवासी राजीव मनकोटिया, रजनी देवी, सुमन बाला, बंदना ठाकुर, नीलम देवी, रेखा देवी, सुषमा देवी और अन्य ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम में हर बार पेश आने वाली पानी की समस्या का हल किया जाये। वहीं, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार का कहना है कि भारी बारिश से पानी कुओं और पंप पर लगीं मोटरों में घुस गया है। पंप पर लगी मोटरों का भी नुकसान हुआ है। जिस कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अगली बरसात में पानी को रोकने के लिए दीवार लगाकर पानी के बहाव को रोका जाएगा। इसके लिए चार से पांच लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। जैसे ही मौसम साफ होगा, जल्द पानी की सप्लाई को चालू कर दिया जाएगा।

Post a Comment