अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

Kedarnath: उत्तराखंड के कई जिलों में हो रही भयंकर बारिश, हाईवे पर पेड़ गिरने से फंसे लोग; विभाग ने जारी किया अलर्ट

Kedarnath rainfall 2024,Kedarnath highway disruption,Uttarakhand heavy rain,Kedarnath travel advisory,Uttarakhand flood alert,Dehradun rainfall,

 Kedarnath: उत्तराखंड के कई जिलों में हो रही भयंकर बारिश, हाईवे पर पेड़ गिरने से फंसे लोग; विभाग ने जारी किया अलर्ट

Kedarnath: उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में इन दिनों भयंकर बारिश हो रही है. केदारनाथ घाटी में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण केदारनाथ हाइवे फट गया, जिसकी वजह से वहां वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई. इसके अलावा हाइवे पर पेड़ और मलबा भी गिर गया है और हाइवे के दोनों तरफ स्थानीय लोग फंस गए हैं. वहीं काफी समय से हाइवे को खोलने का काम जारी है.

उत्तराखंड में बारिश बनीं आफत

आज सावन के पहले सोमवार के दिन सुबह से ही देहरादून में तेज बारिश हो रही है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड के बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री अपने कंधों पर पानी के बर्तनों में गंगाजल ले जाने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर उमड़ रहे हैं.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा केदारनाध धाम में 27 जुलाई तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इसलिए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह जारी की है.

केदारनाथ यात्रा हुई प्रभावित

बता दें कि केदारनाथ में पहाड़ी का हिस्सा टूटकर गिरने से राजमार्ग को बंद करना पड़ा, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए जानें में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रास्ता बंद होने की वजह से कई लोग सड़क पर ही फंसे हुए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से मलबा साफ करने में भी बहुत दिक्कत हो रही है. प्रशासन ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को नदी-नालों के पास ना जाने की चेतावनी जारी की है.

पहाड़ों में बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे फाटा के पास खाट में बार-बार बाधित हो रहा है. हाईवे पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. बंद होने के कारण दोनों छोरों पर यात्री और स्थानीय लोग फंसे रहे हैं. बीते देर रात बंद हुए राजमार्ग को सोमवार सुबह दसे बजे यातायात के लिए बहाल किया गया. हालांकि यहां पर लगातार पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है.

Post a Comment