Breaking News

10/recent/ticker-posts

धर्मशाला में निजी स्कूलों के चेयरमैन से जबरन वसूली करने वाले दोनों पत्रकार तीन दिन के रिमांड पर भेजे

 धर्मशाला में निजी स्कूलों के चेयरमैन से जबरन वसूली करने वाले दोनों पत्रकार तीन दिन के रिमांड पर भेजे 



Kangra News: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्रों में स्थित दो निजी स्कूलों के चेयरमैन से खबरों के नाम पर जबरन राशि मांगने वाले पोर्टल चलाने वाले दो पत्रकारों को बुधवार को विजिलेंस की ओर से कोर्ट में पेश किया गया।

तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

जहां दोनों आरोपियों को कोर्ट की ओर से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, विजिलेंस की ओर से मामले के सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी स्वयं को मीडिया कर्मी बताकर झूठी और अपमानजनक खबर को प्रकाशित न करने की एवज में धर्मशाला के दो स्कूलों से 50-50 हजार रुपये की डिमांड की थी।

शिकायत के आधार पर  आरोपियों को किया गिरफतार

इसके चलते स्कूलों के चेयरमैन ने उनके खिलाफ नोर्थ जोन विजिलेंस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

दोनों आरोपियों के पास से 25-25 हजार रुपये नकदी और 25-25 हजार रुपये के चेक बरामद किए गए थे। उधर, नोर्थ जोन विजिलेंस थाना धर्मशाला के एएसपी बद्री सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट की ओर से तीन दिन की पुलिस रिमांड दिया गया है। मामले के हर पहलू की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments