अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

राजकीय प्राथमिक विद्यालय दोहरानाला में लगा योग शिविर, छात्र -छात्राओं ने रोज सुबह योग करने का लिया प्रण।

Yoga Day


 शिक्षा खण्ड निरमण्ड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला दोहरानाला में सभी विद्यार्थियों ने योग करके स्वस्थ रहने का प्रण लिया। इस अवसर पर राजेश्वरी छात्रा जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल ने सभी छात्र व छात्राओं को योग सिखाया। राजेश्वरी रा0 प्रा0 पा0 दोहरानाला की छात्रा थी। जो कड़ी मेहनत करके जवाहर नवोदय के लिए चयनित हुई थी। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक मेहर दास व अध्यापिका सपना सुहान ( उर्मिला ) स्कूल प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष भाग चंद (संदीप ) वार्ड  सदस्य जयवंती और आंगनबाडी कार्यकर्ता  पुष्पा देवी व सुनीता देवी उपस्थित रही। इस अवसर पर स्कूल के सभी विधार्थियों ने सुबह उठकर योग करने का प्रण लिया।

Post a Comment