अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी विधानसभा क्षेत्र में 73.12% मतदान


आनी, 1 जून।
लोकसभा के लिए आयोजित आम चुनावों के लिए आज आयोजित सातवें चरण के मतदान में आनी विधानसभा क्षेत्र से 73.12% मतदान दर्ज किया गया है। विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 से लेकर शाम के करीब 7:30 बजे तक मतदान चलता रहा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने पर कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में तैनात अधिकारी कर्मचारी और मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी ने सहयोग किया।
नरेश वर्मा ने कहा कि मतगणना के लिए ईवीएम को कुल्लू ले जाया जाएगा जहां पर 4 जून को मतगणना की जाएगी।

Post a Comment